संकुल स्तरीय शाला प्रबंधन समिति प्रशिक्षण झीट

हम सभी का एक ही उद्देश्य कि हमारे बच्चे सफल हो – विकासखंड शिक्षा अधिकारी जगदल्ले ।

पाटन, शासन के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण आज दिनांक 06.03.24 को संकुल केन्द्र झीट में सम्पन्न हुआ। विधिवत प्रशिक्षण प्रारंभ उपरांत संकुल समन्वयक श्री सुशील कुमार सूर्यवंशी ने प्रशिक्षण के उद्देश्य , शाला प्रबंधन समिति के चयन हेतु विद्यालय में पालकों का बैठक व बैठक में सक्रिय पालकों का चयन एवं प्रबंधन समिति की गठन के प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा कर शाला प्रबंधन समिति का विद्यालय के विकास में उनकी सहभागिता एवं निहित दायित्व का पूरी क्षमता के साथ निर्वहन जिससे बच्चों की सर्वांगीण विकास की लक्ष्य पूरा हो सके के बारे में बताया। प्रशिक्षण में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पाटन श्री टी आर जगदल्ले सर उपस्थित होकर शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों व शिक्षको को *हमर स्कूल हमर लईका* के केंद्रीय भाव को स्पष्ट करते हुए बच्चों की विकास को एक सपने की तरह संजिदा रखें व उसे पूरा करें पर विचार रखते हुए *हम सबकी एक ही उद्देश्य कि हमारे बच्चें सफल हो* के मोटो के साथ सदस्यों को प्रेरित किए। प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में दुलार कैलेंडर पर मास्टर ट्रेनर श्री राकेश जोशी ने चर्चा कर सभी प्रशिक्षणार्थियों को चर्चा में शामिल किए। प्रशिक्षण में संकुल अंतर्गत 05 प्राथमिक विद्यालय एवं 02 पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *