डी.आर. एस. सेजेस पाटन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। देश के महान वैज्ञानिक डॉ. सी.वी.रमन जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में इस दिवस को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में शाला स्तरीय मॉडल व पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें प्राइमरी से हायर सेकंडरी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का पूर्ण प्रदर्शन करते हुए अनेक प्रकार के मॉडल व पोस्टर प्रस्तुत किए , जिनमें – चंद्रयान, मानव मस्तिष्क, डी. एन. ए., पवन चक्की, पहाड़ी क्षेत्रों में वाहनों की दुर्घटनाओं को कैसे रोका जाए, जैसे मॉडल और पोस्टर प्रस्तुत किए गए । इस कार्यक्रम का पर्यवेक्षण प्राचार्या वेलेंटीना मसीह ने किया व प्राचार्य महोदया ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें इसी प्रकार अपने विचारों को प्रस्तुत करते रहने और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया ।