पाटन,, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय बताए गए, वही यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर होने वाली कार्यवाही के बारे में भी जानकारी दी गई। विद्यालय परिसर में यंग इंडियन संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस के प्रशिक्षक टी. के .भोई ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी । इस दौरान सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय बताए गए। अपने बच्चों को बताया कि किस तरह सड़क दुर्घटना से स्वयं और दूसरों को बचा सकते हैं। साथ ही पालकों को हेलमेट पहनने का सुझाव दिया और सड़क दुर्घटना से बचाने आम लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता बताई। अंत में स्कूल के प्राचार्य श्रीमती वेलेंटीना मसीह ने यंग इंडियन संस्था, विद्यार्थियों और प्रशिक्षक का आभार व्यक्त किया, फिर यंग संस्था द्वारा बच्चों को फ्रूट जूस वितरण किए गए, इस कार्यक्रम के दौरान माध्यमिक शाला के प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू राय व प्राथमिक शाला प्रधानाचार्य श्रीमती नेहा ठाकुर के साथ-साथ स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व पूरे स्टाफ उपस्थित थे