*पाटन,,,,*महतारी वंदन योजना के अंतर्गत DBT (DIRECT BENEFIT TRANSFER) के माध्यम से भुगतान किया जाना है। महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिनके खाते में डीबीटी एनेबल नहीं है उनको आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के माध्यम से सूचना दी गई है, वे सभी तत्काल उक्त कार्यवाही कर कार्यकर्ता को अवगत करवाएं कि *हितग्राही के बैंक खाते में DBT ENABLE होना चाहिए। परियोजना अधिकारी श्री गंटेच ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि हितग्राहियों को यह बताया जाए की वे बैंक जाकर यह कहे कि उनके बैंक खाते में आधार बेस्ड DBT ENABLE किया जाए, जिससे उनके आधार नंबर से ही उनके खाते में राशि अंतरण हो सके।*