सरस्वती शिशु मंदिर में अच्छी शिक्षा के साथ अच्छी संस्कार भी मिलता है – विजय बघेल

रंगारंग वार्षिक उत्सव व प्रतिभावान बच्चो का किया सम्मान,

सेलुद***- विकास खण्ड पाटन के ग्राम सेलुद में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर सेलुद स्कूल के बच्चो वार्षिक उत्सव व पुरुस्कार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पुजा अर्चना व आचार्यों द्वारा माँ सरस्वती की वंदना करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । वार्षिक उत्सव समापन के अवसर पर प्रतिभावान बच्चो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चो को संस्कार के साथ अच्छी शिक्षा दी जा रही हैं। सिमित संसाधन व अल्प शुल्क में प्रंबधन द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा देने का कार्य यह स्कुल विगत 16 वर्षों से कर रही है यह सराहनीय कार्य है ।इस सराहनीय कार्य के लिए स्कुल के आचार्य व आचार्या के साथ साथ प्रबंधन समिति बधाई के पात्र है । शाला के विकास के लिए आठ लाख की राशि सांसद निधि से प्रदान की गई है इससे बच्चों को अध्ययन अध्यापन में सुविधा मिलेगी ।

सभी अतिथियों ने स्कूल के शिक्षा , खेल, सांकृतिक कार्यक्रम, संस्कार शिक्षा में प्रतिभावान बच्चो का सम्मान किया। सरस्वती शिशु मंदिर के आध्यक्ष तारेन्द्र बंछोर ने वार्षिक प्रतिवेदन वाचन करते हुए बताया कि किस तरह से स्कूल निरंतर प्रगति कर रहा है इसकी जानकारी दिया। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चो की सराहना की। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य के साथ शुरुआत हुई। ग्रूप डांस के माध्यम से छग राज्य के सभी पारंपरिक तीज त्यौहार को लोक नृत्य के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणी चंद्राकर मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने संबोधित किया व आभार प्रदर्शन समिति उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बंछोर ने किया । । शाला के वर्ष भर के आयोजन मातृ सम्मेलन संविधान दिवस कृष्ण जन्माष्टमी पर्व विवेकानन्द जयंती सहित मटका फोड़ बिंदी लगाओ खो खो आदि खेल में सहभागी व विजेता विद्यार्थी को सम्मानित किया गया ।अतिथि सम्मान शिक्षक सम्मान समिति सदस्यों का सम्मान किया गया ।सरस्वती पुजन के साथ सभी उपस्थित लोगों को महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन बलराम वर्मा ने किया ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विशेष अतिथि रुपनारायण शर्मा संरक्षक सरस्वती शिशु मंदिर उत्तई सरपंच ग्राम पंचायत सेलुद श्रीमती खेमिन साहू मंडल अध्यक्ष लोकमणी चंद्राकर माधो साहू हुनुराम साहू मोहित अमृत आलोक साहू चेलाराम साहू होरीलाल साहू भोजराम साहू नरेन्द्र सिन्हा शत्रुहन देवाँगन कुणाल टिकरिहा पलक बंछोर अन्नपुर्णा साहू चन्द्रप्रभा साहू तन्नु ताम्रकर कुलेश्वरी मानिकपुरी फागेश्वरी ठाकुर,नारायण मानिकपुरी मेघनाथ साहु गुमानसिंह साहू सहित ग्रामीण व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *