कुगदा और परसदा रेल्वे फाटक के पास अंडर ब्रिज निर्माण का वर्चुवल शिलान्यास व भूमिपूजन संम्पन्न।

विक्रम शाह,की खबर

कुम्हारी। कुम्हारी परसदा रेल्वे और कुगदा फाटक के पास बनने वाले अंडर ब्रिज आज वर्चुअल शिलान्यास भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से संम्पन्न हुआ। गौरतलब है कि लगातार लोगों के द्वारा लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी जिसमे सोमवार को विराम लग गया। कुम्हारी से पाटन जाने वाली इस व्यस्त मार्ग से जी ई रोड के बाद परसदा रेल्वे फाटक स्थित है जहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है । आज प्रधानमंत्री द्वारा रेल्वे फाटक में अंडर ब्रिज निर्माण हेतु वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन कर दिया गया। कुगदा के पास इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे

जिनमें मुख्य रूप से शशि बघेल संजय बघेल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बबल चंद्राकर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू निषाद नगर पालिका नेता परिपक्ष लोकेश साहू वार्ड क्रमांक 21 पार्षद ओमकार मारकंडे वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद जानकी ध्रुव सांसद प्रतिनिधि मनोज वर्मा एवं सुनील चंद्राकर सहित वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पांडे, योगेश साहू, पी एन दुबे, रीता पांडे, अवधेश शुक्ला, गोल्डी गोस्वामी, दीपक चतुर्वेदी, इमरान रिज़वी, सुनीता कुर्रे, जुली सिंह, पन्ना लाल साहू, होमेन्द्र साहू, लखन साहू, ललित साहू, मेख राम साहू, कमलेश साहू, पुनेंद्र साहू, नीलमणि साहू शेखर साहू, शेखर साहू सहित रेल्वे के आधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *