भिलाई,, परम पूज्य गुरुदेव एवं परम वन्दनीया माता जी के सूक्ष्म प्रेरणा एवं प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में *विजन 2026 के कार्ययोजनाओ के क्रियान्वयन हेतु दिनांक 3 मार्च 2024 को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक गायत्री शक्ति पीठ नन्दनी नगर अहिवारा जिला दुर्ग* में एक दिवसीय युवा कार्यकर्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया है। *अतः दुर्ग, भिलाई, धमधा एवं पाटन क्षेत्र के सभी सक्रिय- समर्पित कार्यकर्ताओं को कार्यशाला में शामिल होने के लिए सादर निवेदन है