वीर शिवाजी का योगदान अतुल्य, छग में भी कुर्मी समाज बड़ी आबादी–अश्वनी

  • चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज ने बेल्हारी में शिवाजी जयंती और परिवार सम्मेलन मनाया

जामगांव आर–चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रीय समाज जामगांव आर परिक्षेत्र द्वारा वार्षिक अधिवेशन,परिवार सम्मेलन एवं छत्रपति शिवाजी जयंती का संयुक्त आयोजन बेल्हारी में शनिवार को समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम की शुरुवात में सामाजिक परिजनों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई,स्थानीय शिवाजी चौक में समाज के पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर उन्हें आदरांजलि दी !,मुख्य कार्यक्रम स्थल में भगवान राम की वंदना से मंचीय कार्यक्रम की शुरुवात हुई,बच्चों ने देशभक्ति, धार्मिक एवं छत्तीसगढ़ी गीतों पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया ! परिक्षेत्र अध्यक्ष चेतन चंद्राकर,सचिव भेल चंद्राकर,भूषण चंद्राकर ने सभी आमंत्रित अतिथीयों को मंचीय सम्मान देते हुए सामाजिक परिचर्चा शुरू कराई,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष अश्वनी चंद्राकर ने कहा कि कुर्मी समाज हर दृष्टि से आज सक्षम और सशक्त है जो कई क्षेत्रों में औंरो को दिशा दे रहा है हम कृषि और ऋषि परंपरा के अनुयायी है उन्होंने कहा कि राजनीति से समाज नही चलता बल्कि समाज राजनीतिक दिशा को जरूर बदल सकता है उन्होंने छत्तीसगढ़ में सामाजिक गणना की लीक रिपोर्ट पर सवाल खड़ा करते हुए कहा छग में आदिवासी,साहू के साथ कुर्मियों की बड़ी आबादी है बावजूद इसके हमें अब हम दो हमारे चार की जरूरत पर विचार करना चाहिये है उन्होंने इसके पीछे सामाजिक राष्ट्रीय और धार्मिक तर्को को सामने रखते हुए संयुक्त परिवार की वकालत भी की ! उपसरपंच मनीष चंद्राकर ने कहा कि कुर्मी समाज ने राजनीतिक,सामाजिक,कृषि सहित अनेक क्षेत्रों में देश और दुनिया मे अपने कार्यों से नये आयाम स्थापित किये है,उन्होंने मुगल काल मे देश,धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिये छत्रपति शिवाजी महाराज के योगदान को अतुल्य बताते उन्हें श्रद्धांजलि दी ! दुर्ग राज अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर,संगठन मंत्री घनश्याम चंद्राकर,पूर्व जिपंस जयप्रकाश चंद्राकर ने भी कार्यक्रम में विचार रखते हुए राजनीति मतभेदों को दूर रख सामाजिक एकजुटता एवं समाज हित के संरक्षण के लिये बेहतर तरीके से योजनापूर्वक काम करने की जरूरत बताई ! संकुल समन्वयक एवं कवि जीवन लाल चंद्राकर ने मंच संचालन करते हुए अनेक काव्य पाठ भी प्रस्तुत किया जिसे जनमानस ने खूब सराहा ! इस दौरान चेतन लाल चंद्राकर,भेल चंद्राकर,भूषण चंद्राकर, होरीलाल चंद्राकर,राजू चंद्राकर,अभिषेक चंद्राकर,भेंन चन्द्राकर,योगेश्वर चंद्राकर, पीलूराम चंद्राकर,केदार चंद्राकर,युवराज चंद्राकर,सुनील चंद्राकर,नरेश चंद्राकर,ढालसिंह चंद्राकर,निर्मला चंद्राकर,सुप्रिया चंद्राकर, नीता चंद्राकर,दिलेश्वर चंद्राकर,कुंदन चंद्राकर,सुनीता चन्द्राकर,टेकराम चंद्राकर,हेमेंद्र चंद्राकर,अर्जुन चंद्राकर,पुनाराम चंद्राकर,खुमान चन्द्राकर सहित अन्य उपस्थित थे !

■ नई पीढ़ी को देश,धर्म और समाज के लिये काम करना सिखाएं-हर्षा
अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला पंचायत सदस्य हर्षा चन्द्राकर ने कहा कि नई पीढ़ी को समाज,धर्म और निज संस्कृति की समझ के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है,उन्होंने वरिष्ठों से कहा कि समाज के युवाओं और छात्रों को अपनी माटी अपने देश और निज समाज के गौरवपूर्ण योगदान पर अभिमान करना सिखाएं,उन्होंने धर्म परिवर्तन के साजिशों के प्रति समाज को सचेत भी किया ! कार्यक्रम में दुर्ग राज के कोषाध्यक्ष चन्द्रकिशोर चन्द्राकर,बालोद राज अध्यक्ष राजेश चंद्राकर,भाजपा नेता लोकमनी चंद्राकर,सरपंच प्रतिनिधि हलधर महमल्ला,किशोर चन्द्राकर,देवेंद्र चंद्राकर आदि मंचासीन रहे !

■ सामाजिक प्रतिभा सम्मान और समाज भोज भी हुआ–

मौके पर समाज के प्रगतिशील कृषक वेंकट चंद्राकर बेल्हारी एवं राजपाल पुरुस्कृत स्कॉउट गाइड मानस चंद्राकर भरर सहित अनेक सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया,इसके अलावा सामाजिक कार्यो में सतत सक्रियता के लिये 26 ग्रामों के ग्रामीण अध्यक्षों को स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम के अंत मे समाज भोज का भी सभी ने आनन्द लिया !

    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *