आगामी एक मार्च से होंगी हाई स्कूल / हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा* दोनों परीक्षाओं में 23067 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे

*सुनील नामदेव बेमेतरा*

बेमेतरा 24 फ़रवरी 2024/- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा। आगामी एक मार्च और हाई स्कूल परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ होने जा रही है। परीक्षा प्रातः 09.00 बजे से लेकर 12.15 बजे तक सम्पन्न होगी। इस वर्ष जिले में कुल 77 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 01 नये परीक्षा केन्द्र विकासखण्ड नवागढ़ में शा.उ.मा.वि.मगरघटा, विकासखण्ड-नवागढ़ को बनाया गया है। हायर सेकण्डरी और हाई स्कूल परीक्षा कुल 23067 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें 14158 विद्यार्थी हायर सेकण्डरी की परीक्षा में और 8909 परीक्षार्थी हाई स्कूल परीक्षा शामिल होंगे।। सभी केन्द्राध्यक्षों को गोपनीय सामग्री का वितरण पूरी सुरक्षा के साथ आज शनिवार को समन्वय केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में किया गया। उक्त सामग्री सील बंद पेटियों में सम्पूर्ण पुलिस अभिरक्षा में बसों के माध्यम से संबंधित थानों में जमा करने रवाना की गई।* *शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में हाई स्कूल / हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा 2024 के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक आहुत की गई। तत्पश्चात् परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया था । जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा सभी केन्द्राध्यक्षों को कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थित रूप से सावधानीपूर् परीक्षाओं का संचालन करें। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए जिला एवं मण्डल स्तर पर निर्मित कंट्रोल रूम से सम्पर्क स्थापित कर लें। इसके पूर्व व्याख्याता सुनील कुमार झा ने गोपनीय सामग्री प्राप्त करने, केन्द्र व्यवस्था एवं परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। इस संबंध में समन्वय केन्द्र के परीक्षा प्रभारी मनोज बक्सी ने भी परीक्षा के दौरान रखने वाली सावधानी से अवगत कराया।* *सभी परीक्षा केन्द्रों की सील बंद पेटी सुरक्षित थानों में रख दी गई है। उक्त अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में जिला मिशन समन्वयक (समग्र शिक्षा), नरेन्द्र वर्मा उपस्थित थे। गोपनीय सामग्री के सुव्यवस्थित एवं समय अनुसार वितरण में जिला शिक्षा कार्यालय के परीक्षा प्रभारी सुनिल कुमार राजपूत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जितेन्द्र मिश्रा ने सहयोग प्रदान किया। गोपनीय सामग्री वितरण हेतु छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *