पाटन। शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय गोंड़पेन्ड्री में विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय में किया गया । इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद तकनिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम. के. वर्मा मुख्य अतिथि थे l उनके द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने तथा मूल्य परक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया l कक्षा 12वीं के बाद अध्ययन तथा लक्ष्य की प्राप्ति के संबंध में उचित मार्गदर्शन देकर प्रोत्साहित किया गया गया । उन्होंने इस बात पर जोर दिया की सोच सही होनी चाहिए और लक्ष्य प्राप्ति के लिए ईमानदार प्रयास किए जाने चाहिए l उन्होंने स्कूल शिक्षा मित्र पत्रिका के द्वारा विद्यार्थियों को आगे अध्ययन का मार्गदर्शन भी किया l प्राचार्य डॉ. एस. के. टिकरिहा एवं स्टाफ के श्रीमती कुकड़े, मारकंडे, चंदानन, साहू , तिर्की, देवांगन , ताम्रकार, एवं पाणी मैडम,निषाद सर ने विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया । इस दौरान पढ़ाये गये विद्यार्थी अत्यंत भावुक हो गए ।
गांव से आए हुए विशिष्ट अतिथि चंद्रिका कश्यप एवं होरी लाल वर्मा ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर जिला स्तर , राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।