उतई ।युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन के महानिदेशक नितेश कुमार मिश्रा ने नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग से संबद्ध दुर्ग जिले के ग्राम हनोदा में युवा जन कल्याण संगठन के युवा सदस्यों से मुलाकात कर उनके द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की सराहना की। छत्तीसगढ प्रदेश में यह प्रथम अवसर है कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन के किसी महानिदेशक द्वारा ग्राम स्तर पर युवा मण्डल का भ्रमण किया गया। महानिदेशक महोदय द्वारा माय भारत पोर्टल के विषय में सभी युवाओं से चर्चा कि एवं अधिक से अधिक युवाओं को इस पोर्टल पर जुड़ने की अपील की।आगे अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि ये यूथ क्लब मॉडल के रूप में प्रगति कर रहा है।इस दौरान राज्य निदेशक श्रीकांत पांडे जी कहा कि छत्तीसगढ़ में 1000 गांव में 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर युवा मंडल कार्य कर रहे है जो कि युवाओं को राष्ट्रनिर्माण की दिशा में प्रेरित कर रहा है।युवा मंडल के अध्यक्ष प्रकाश पटेल द्वारा भ्रमण के दौरान युवा मण्डल के अध्यक्ष प्रकाश पटेल ने युवा मण्डल द्वारा किए जा रहे 10 महत्वपूर्ण गतिविधीयों जिसमे रक्तदान कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान,जल संरक्षण,सांस्कृतिक कार्यक्रम बालिका शिक्षा,स्वरोजगार पोषण वाटिका,नशा उन्नमूलन व महिला सशक्तिकरण व खेलकूद गतिविधि, चलाये जा रहे है इसी के साथ ही निःशुल्क पुस्तकालय, व्यायाम शाला की जानकारी दी साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से किये गये कार्यो की ’तब और अब’ पर एक शाॅर्ट फिल्म भी दिखाई।
जिला युवा अधिकारी नितिन कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं की शक्ति ही राष्ट्र की शक्ति है एवं महानिदेशक महोदय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती , एपीए श्रीमती आरती मिश्रा, जितेंद्र सोनी आशीष
भूपेंद्र कुम्भकार,राकेश,यादवेंद्र साहू,मृदुल निर्मालकर साहू,यशवंत साहू,अजय ढिढे, हिमांशु ,थानेश साहू,छबील मंडावी,भागवत साहू,दिनेश पटेल,रोशन पटेल,होमेश कुम्भकार, अरुण बघेल,अर्पित योगी,शिवम शर्मा,
गीतांजलि साहू,अर्चना यादव,मेघा कुम्भकार,नंदनी पटेल,पायल साहू,मोनिका चन्द्राकर,देवेंद्र सपहा,हिमांशु साहू।
संरक्षक
पंचराम कुम्भकार,छेरकु राम देवांगन,हीरालाल चन्द्राकर, तोरण लाल साहू,शिव कुमार पटेल, डॉ. अस्वनी जांगड़े, जनक लाल टंडन,भोजराम साहू,देवलाल ठाकुर,बुधराम साहू,हेमलाल कुम्भकार,पन्नू लाल देशलहरे, अरविंद धृतलहरे।