पाटन। शासकीय महाविद्यालय पाटन और कल्याण महाविद्यालय भिलाई नगर के गणित विभाग के बीच एम ओ यू (समझौता ज्ञापन) के तहत अध्ययन-अध्यापन कार्य में परस्पर सहयोग और सहायता की जा रही है। इसी के तहत कल्याण महाविद्यालय के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मयूरपूरी गोस्वामी के द्वारा बीएससी (प्रथम वर्ष) के छात्रों को परीक्षा में प्रश्नपत्र हल करने सम्बंधी विशिष्ट मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसका उद्देश्य, परीक्षार्थियों को परीक्षा के दृष्टिकोण से स्तरीय और सारभुत लेखन कौशल को विकसित करने हेतु आवश्यक परामर्श देना था। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर के वर्मा ने भी परामर्श दिया। इसके पश्चात, एम.एस.सी- द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिये आमंत्रित अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक *नार्म लिनीयर स्पेस एन्ड इट्स प्रॉपर्टीज* रखा गया था। प्रारंभ में प्रभारी प्राचार्य प्रो बी एम साहू ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए ऐसे आयोजन की उपयोगिता बताई, तथा सभी विभागों में ऐसे ही अधिक से अधिक सहयोग की जरुरत बताई। कार्यक्रम का संचालन जयनेन्द्र श्रीवास (अतिथि प्राध्यापक गणित), आयोजन सहयोग कु प्रिया चन्द्राकर (अतिथि प्राध्यापक गणित) और आभार प्रदर्शन कु प्रियंका वर्मा ने किया।