रानीतराई,,, बच्चो में शिक्षा के साथ पोषण की संकल्पना के साथ सरकार द्वारा शुरू किए गए *न्योता भोजन* के प्रति लोगों की रूचि देखने को मिल रहा है। लोग खुशी के विशेष पल को बच्चों के बीच साझा करने के क्रम में *न्योता भोजन* के लिए आगे आने लगे हैं।इस क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला कौही में मां काली एवं स्वयंभू शिवजी कौही मंदिर के पुजारी पंडित ओजेश शर्मा ने आगामी 22फरवरी गुरूवार को मध्यान्ह भोजन के दौरान बच्चों को न्योता भोजन के रूप में हलवा – पूड़ी के भोग लगाने की सहमति से विद्यालय के प्रधानपाठक व शिक्षकों को अवगत कराएं हैं।आशा है यह क्रम आगे भी विभिन्न शुभ अवसरों पर देखने को मिलेगा।शासकीय प्राथमिक शाला कौही में न्योता भोजन के प्रथम आयोजक पंडित ओजेश शर्मा है