दुर्ग,,,, देवांगन समाज की ईष्ट देवी माता परमेश्वरी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई •”देवांगन समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं, समाजसेवियों, दानदाताओं, उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं आदि का सम्मान किया गया”• देवांगन समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों ने समाज में अपना परिचय दिया भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के तत्वावधान में परमेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन बसंत पंचमी की तिथि को परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर रिसाली में संपन्न हुआ। दिन भर चले परमेश्वरी महोत्सव में देवांगन समाज के 20 विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय, 28 विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान तथा समाज के 85 विशिष्ट दानदाताओं, समाज सेवियों एवं उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। समाज के कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर समिति द्वारा प्रकाशित समाज की पत्रिका “आवरण” के 27वें अंक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।
परमेश्वरी महोत्सव की शुरुआत में प्रातः 9.00 बजे डीपीएस चौक रिसाली से देवांगन समाज की ईष्ट देवी माता परमेश्वरी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई, जो आजाद मार्केट चौक, प्रगति नगर मार्ग से होते हुए प्रगति नगर में स्थित कार्यक्रम स्थल परमेश्वरी भवन पहुंची। यहां पर परमेश्वरी मंदिर में सामुहिक आरती के साथ ही प्रातः 10.00 बजे से दिनभर चलने वाले विविध मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। परमेश्वरी महोत्सव के मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू थे तथा पूर्व विधायक अरूण वोरा, पूर्व विधायक डॉ बालमुकुंद देवांगन, राज्य खनिज निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरीश देवांगन, रिसाली निगम की महापौर शशि सिन्हा, प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, राष्ट्रबोध के संपादक पवन केशवानी, टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सलाहकार तुलसीराम देवांगन आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आरंभ में देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने स्वागत भाषण दिया और समिति के उपलब्धियों एवं रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा कि देवांगन समाज संगठित और शिक्षित समाज है। उन्होंने कहा कि देवांगन समाज ने श्रीमद्भागवत कथा, शिव महापुराण जैसे धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजित करने की जो शुरुआत की है, वह बहुत ही सराहनीय है। समारोह को पूर्व विधायक अरुण वोरा, डॉ बालमुकुंद देवांगन, गिरीश देवांगन, प्रदीप देवांगन, पवन केशवानी, तुलसीराम देवांगन ने भी संबोधित किया।
महोत्सव में देवांगन समाज के प्रदेश, जिला, ब्लाक एवं मंडल स्तर के सामाजिक पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए। सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन सुमन देवांगन एवं हिमांशु देवांगन ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल देवांगन ने किया। आभार प्रदर्शन सचिव विनोद देवांगन ने किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सलाहकार भूषण लाल देवांगन, मुरलीधर देवांगन, रामानंद देवांगन, डॉ सूर्य मंगल देवांगन, एड्वोकेट प्रेमचंद देवांगन, विष्णुलाल देवांगन, कमलेश देवांगन, पुराणिक कुमार देवांगन, नगर पंचायत पाटन के पूर्व अध्यक्ष हेमंत देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष पोषणलाल देवांगन, मदनलाल देवांगन, शंकरलाल देवांगन, नगर निगम रिसाली के एम.आई. सी. सदस्य सोनिया देवांगन, पार्षद सरिता देवांगन, धर्मेन्द्र भगत आदि सहित बड़ी संख्या में देवांगन समाज के लोग उपस्थित थे।