श्रीराम चरित्र मानस हमको आदर्श जीवन जीने की संदेश देती है – हर्षा चंद्राकर

श्रीराम हमारे आराध्य एवं श्रीराम चरित्र मानस हमारे आस्था के प्रतीक है– खेमलाल साहू

अरसनारा में त्रिदिवसीय सस्वर मानसगान प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में रिसामा एवं भेलवाकुदा प्रथममहिला वर्ग में बोरेंदा एवं डुंडेरा रही प्रथम

पाटन। विधानसभा के ग्राम अरसनारा में त्रिदिवसीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. विजय बघेल के प्रतिनिधि के रूप में हर्षा चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, कार्यक्रम के अध्यक्षता खेमलाल साहू अध्यक्ष भाजपा मध्य मंडल पाटन,विशेष अतिथि पूर्व सरपंच सुलेन साहू, पूर्व सरपंच पुष्पा मणिकपुरी, मेहत्तर वर्मा अध्यक्ष जिला मानस संघ दुर्ग, उद्घोषक रामनारायण वर्मा, निर्णायक द्वय नंदकुमार साहू,मुरलीदास वैष्णव , लाखन वर्मा, बुधुराम साहू, पूर्व सैनिक प्रकाश चंद्र साहू, पूर्व सैनिक जोहन साहू, पूर्व सैनिक रोहित साहू, पूर्व सैनिक रामनिवास साहू की उपस्थिति में पुरस्कार की घोषणा किया गया। इस अवसर पर हर्षा चंद्राकर ने सम्बोधित करते हुआ कहा रामायण हमको आदर्श जीवन जीने की संदेश देती है। बाबा तुलसी दास जी ने अपनी लेखनी से प्रभु श्रीराम जी के जीवन चरित्र को श्री राम चरित्र मानस में पिरोया है । प्रभु श्रीराम जी साक्षात् भगवान होते हुए भी इस भावसागर में मनुष्य जन्म लेकर मर्यादा पूर्वक जीवन जीने का रास्ता बताया है। पुरुषों में ऊत्तम कार्य कर जनमानस में पुरुषोत्तम कहलाया और मर्यादीत जीवन जीने के वजह से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कहलाए ।अतः हम सबको प्रभु श्रीराम जी के जीवन चरित्र से सिख लेकर अपने जीवन में उतारेंगे तो हमारा जीवन धन्य हो जायेगा। मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने कहा कि श्रीराम जी हमारे आराध्य हैं और रामायण हमारी आस्था का प्रतीक है। 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा उनके जन्म स्थली अयोध्या में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ। माननीय प्रधान मंत्री जी एक संत भी है जिन्होंने संत के रूप में आज जीवन जीकर देश के आम मानस की सेवा किया है। देश के ऐसे नेतृत्व कर्ता को हम पाकर अपने आप में गौरवान्वित हैं । सोने की चिड़िया कहलाने वाले भारत देश पर पहले मुंगलो ने राज किया, हमारे आस्था और सनातन धर्म के प्रतीक मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों का निर्माण किया गया। लेकिन दुर्भाग्य है कि देश में आजादी के बाद से साठ वर्षों से अधिक समय तक एक ही पार्टी ने नेतृत्व किया , लेकिन श्री राम जी के जन्म स्थली मे मंदिर बनाने में दिशा में कोई पहल ही नहीं किया, अपितु सुप्रीम कोर्ट में श्रीराम जी काल्पनीक है कहकर अनेकों वकीलों द्वारा पैरवी कर मंदिर बनने से रोकने का कार्य किया। जिसके परिणामस्वरूप आज देश में मा.नरेंद्र मोदी जी ने यह ऐतिहासिक कार्य से सम्पूर्ण सनातन धर्म के मानने वाले अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम (अ)- समर्पण ज्ञान गंगा मानस मंडली रिसामा, प्रथम(ब)- महर्षि मुक्त मानस मंडली भेलवाकूदा, द्वितीय- जय जगत आजाद मानस परिवार आलेखूंटा, तृतीय – शील सिंधु मानस मंडली परसाही, चतुर्थ- नूतन मानस मंडली धौराभांठा, पंचम- जय बजरंग मानस मंडली सिरसाखुर्द, षष्ठम्- शिव शक्ति मानस मंडली निकुम । महिला वर्ग में प्रथम (अ) – तुलसी के संदेश महिला मानस मंडली बोरेंदा, प्रथम(ब)- सरस्वती महिला मानस मंडली डुंडेरा, द्वितीय -शिवप्रिया सम्पूर्ण बालिका मानस मंडली रुआंतला , तृतीय- दीप ज्योति बालिका मानस मंडली धनोरा , चतुर्थ- करुणामयी महिला मानस मंडली उमरगांव,पंचम -रेशमी बालिका मानस मंडली बिरकोनी , षष्ठम – पावन गंगा महिला मानस मंडली मठपुरेना विजेता मंडली रही। इस कार्यक्रम में सुबह प्रभात फेरी करने वाले राम भक्तों, 22 जनवरी को श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में विशेष सहयोग करने वाले राम भक्तों , भोजनालय मे सहयोग करने वाले व पानी पिलाने एवं दानदाताओं के नाम लिखने में विशेष रूप से सभी बच्चों का सम्मान किया गया। मंच संचालक सरपंच हरिशंकर साहू ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डेहर लाल साहू, रामकृष्ण निर्मल, लक्ष्मण साहू, जयप्रकाश साहू, नीलकंठ साहू, धनेश विश्वकर्मा, विश्राम साहू, टीकम मानिकपुरी, मोहन साहू,रुपधर साहू,पुनाराम साहू,ठाकुर राम वर्मा, लक्ष्यकुमार साहू, तुकाराम साहू,हनुमान वैष्णव,संतोष साहू, जीतेन्द्र कौशिक, सेवकराम साहू, सुखचैन साहू, कोमल वैष्णव ,कमलेश साहू,किशन साहू, नोहर साहू, राहुल साहू, चंद्रकुमार साहू, देवेंद्र साहू, सुखलाल साहू, सीताराम सपहा,खेदुराम विश्वकर्मा,पुनीत साहू, नारान्तक साहू,महेश साहू, दीपक साहू,संतोष निर्मल,दयाल साहू, नरेंद्र कौशिक, सनत गजपाल,शेषनारायण विश्वकर्मा,बुधारु साहू,जवाहर वर्मा, रमाकांत साहू,पीताम्बर ठाकुर,ज्ञान तारक, अमित साहू,ताराचंद वर्मा,खेमचंद साहू,रूपेंद्र साहू,नेमीचंद साहू, भारत साहू, गोकुल साहू सहित ग्रामीणजनों की उपस्थिति रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *