कन्या शाला सेलूद के वार्षिक उत्सव में दिखे भारतीय संस्कृति के रंग



सेलूद। कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सेलूद का वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी, बंगाली,हरियाणवी, पंजाबी, मराठी, गुजराती गीतों की प्रस्तुतियों देकर पूरे देश की संस्कृति के दर्शन कराये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर,भाजपा मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू,बीईओ टी.आर.जगदल्ले,सरपंच खेमिन साहू सहित अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर ने कहा कि प्रत्येक छात्र प्रतिभा का धनी है। जरूरत उसकी प्रतिभा को निखारने की होती है। छात्र के सर्वागिण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक उत्सव आदि का होना आवश्यक है यह बच्चों की सोच एवं विचारो को समृद्ध बनाती है।


मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने कहा कि वे बच्चे ही अपने मुकाम को हासिल करते हैं। जो लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करते हैं। शिक्षकों से कहा कि वे छात्रों की प्रतिभा को पहचाने और जिस छात्र में जिस फील्ड की प्रतिभा छुपी हो उसी क्षेत्र के लिए छात्र का मार्गदर्शन करें।
इस मौके पर शिक्षा सत्र 2022-23 में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं खेल एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


प्राचार्य एम.बी. बंजारे ने अतिथियों को शालेय गतिविधियों से परिचित कराया। मंच संचालन वी.टंडन ने एवं आभार प्रदर्शन एस.बक्षी ने की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एस.के टिकरिहा, एल.एन. साहू,भट्टाचार्जी मेडम,रमेश देवांगन,सुरेंद्र बंछोर, टामन साहू,चंचल यादव,विमला साहू,सीता बंछोर,तारेंद्र बंछोर,एच.पी.साहू सहित स्टाफ के साथ छात्र-छात्राएं एवं पालकगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *