रायपुर,, “छ्ग शासन द्वारा प्रस्तुत बजट निश्चित ही छत्तीसगढ़ को विकसित भारत की ओर ले जाने मे अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार करने वाला बजट है,इस बजट मे गरीब,युवा,किसान और महिलाओं को प्राथमिकता मे रखा गया है उक्त बाते वीरेंद्र दुबे*प्रांताध्यक्ष*छ्ग शालेय शिक्षक संघ ने कही उन्होंने कहा की किन्तु प्रदेश के विकास मे अहम भूमिका निभाने वाले शासकीय कर्मचारियों को भी ध्यान मे रखा जाता तो यह और भी श्रेष्ठ हो सकता था, कर्मचारियों ने इस सरकार से बड़ी उम्मीदें लगा रखी थी क्योंकि वित्त मंत्री स्वयं एक अधिकारी रह चुके है तो वे हमारी पीड़ा अच्छे से समझ सकते हैं,परन्तु कर्मचारियों के लिए बजट मे कुछ न होना निराशाजनक रहा