पाटन। आज पूरा देश हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मना रहा है। प्रतिवर्ष अनुसार स्वामी विवेकानंद विद्यार्थी परिषद द्वारा ग्राम खम्हरिया में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। परिषद के युवाओं ने इस वर्ष “मातृशक्ति का वंदन और बुजर्गो के अभिनंदन” थीम पर ध्वजारोहण के लिए गांव की सबसे अधिक उम्र की बुजुर्ग और महिला उर्मिला वर्मा को चुना और उसके करकमलों से ही गांव के मुख्य चौक जहाँ 40 से अधिक वर्षों से रामायण का आयोजन हो रहा है उस चौक का ध्वजारोहण करवाया।
प्रवीण मढ़रिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद विद्यार्थी परिषद द्वारा गांव अनेकों आयोजन करवाया जाता है साथ ही परिषद के सभी युवा गांव के प्रत्येक कार्यक्रमो में अपनी प्रत्यक्ष सहभागिता निभाते है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेक पहल और थीम के साथ युवाओं द्वारा जो पहल की गई है उसके लिए गांव के चारो ओर युवाओं की प्रशंसा हो रही है। इस अवसर पर परिषद से दुष्यंत वर्मा, विजय वर्मा, लोकेश साहू, चेतन साहू, मुकेश यादव, युवराज बया, तोषन साहू, डोमार पटेल, खूबी निषाद, जयदीप मढ़रिया, अनिल साहू, तामेश्वर विश्वकर्मा, सितेश्वर वर्मा, हेमंत पटेल, वीरेंद्र वर्मा, रामेश्वर साहू, विवेक धुरंधर, भोला साहू, चंद्रकांत साहू, मनीष वर्मा, तोरण पटेल, गांव के वरिष्ठजन, गणमान्य नागरिकजन सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।