भंडेरा मे आहाता निर्माण भूमि पूजन एवं गुहा जयंती संपन्न

देवरीबंगला / पंचगहिया निषाद समाज भंडेरा द्वारा निषाद राज गुहा जयंती कार्यक्रम एवं सामुदायिक भवन आहाता निर्माण का भूमि पूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक व प्रदेश निषाद समाज के अध्यक्ष कुंवरसिंह निषाद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम की सरपंच ने की। विधायक निषाद ने कहा कि समाज की एकता व मजबूती के लिए राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा किया जा रहा है। निषाद समाज को सामाजिक राजनीतिक व आर्थिक मजबूती के लिए कार्य करना है। जब तक समाज में शिक्षा व संस्कार नहीं बढ़ेगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा। जयंती पर हमारे समाज के महान व्यक्तियों का संस्मरण करना चाहिए। समाज में व्याप्त कुरीतियों का त्याग कर राष्ट्रीय मुख्य धारा से जुड़े। सरपंच ने कहा कि श्री रामचरित मानस में निषाद राज गुहा का स्थान प्रमुख है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, जिला कांग्रेस महामंत्री केशव शर्मा, सरपंच खेमिन ढाले, सागर साहू, भूपेश नायक, इदंरमन देशमुख, उप सरपंच रमेश साहू, पूर्व जनपद सदस्य मोहनलाल यादव, झाड़ूराम ठाकुर, कृपाराम यादव, नंदलाल देवांगन, उदय लाल निषाद, निर्भय निषाद, सहित बड़ी संख्या में पंचगहिया निषाद समाज के पदाधिकारी एवं महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *