अंश कालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने 20 जनवरी से काम बंद करने का सूचना एस डी एम को दिया
पाटन,,, छत्तीसगढ़ अंश कालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ पाटन ब्लाक की एक बैठक में विगत 3 माह से वेतन नही मिलने के कारण 20 जनवरी से काम बंद करने की सूचना अनुविभागीय अधिकारी को दिया है एस डी एम को दिए ज्ञापन में संघ ने कहा है कि पिछले अक्तूबर 2023 से सफाई कर्मचारियों को वेतन नही मिला है, जिसके कारण सभी कर्मचारी आर्थिक संकट से गुजर रहे है इसके अलावा शासन द्वारा वेतन में 300 की वृद्धि का भी लाभ नहीं मिल रहा है दिए हुए ज्ञापन में कहा गया है की वेतन नही मिलने पर समस्त स्कूल सफाई कर्मचारी 20 जनवरी से काम बंद हड़ताल पर रहेंगे,,