दुर्ग। साइबर फ्रॉड इन दिनों पार्ट टाइम जॉब के जरिये लोगों को अपने निशाने पर ले रहे हैं। इनके झांसे में आकर अब तक दुर्ग जिले में कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। पहले ये सोशल मीडिया में मैसेज भेजकर पार्ट टाइम जाॅब का ऑफर देते हैं। एक बार हांमी भरने के बाद ही इनका खेल शुरू हो जाता है।
आज समय बदल रहा,टेक्नॉलॉजी बदल रही है,कमाने के तरीके भी बदल रहे है, तो हमको भी बदलना होगा। तो एक शानदार पैसे कमाने का मौका,जो बिना घर और परिवार छोडे आप आँनलाईन स्टार्टअप से अपने “मोबाइल से ही पैसा कमा सकते है” इस तरह का टैग लाइन अगर आपको आपके शोसल मीडिया पर देखने को मिलता है तो आप उनसे सावधान रहें। आपको मोबाईल से घर बैठे रोजाना 1500/- से 3 हजार तक कि कमाई का झांसा देकर एजेंट अपना शिकार बना सकते है।घर बैठे पैसा कमाने के लालच में अपना पैसा लगाने वालों ने बतलाया कि उनके मोबाइल पर मैसेज आया था कि घर बैठे मोबाइल से पैसा कमा सकते है। जिसके लिए swaminee Life sbm नाम के एक कंपनी में जॉइनिंग के लिये शुरुवात में 1680/- रुपये जमा करने कहा गया था जिसके बदले उन्हें प्रोडक्ट दिए जाने की बात कही गई थी लेकिन 4 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन लोगो को प्रोडक्ट नही मिला है। जिस समय जॉइन किया गया था तब कंपनी में पहले से जुड़े लोगों के द्वारा फोन किया जाता था लेकिन जैसे ही प्रोडक्ट की बात की गई तब से ना मैसेज का जवाब मिल रहा है और ना ही फोन कॉल रिसीव किया जाता है।