- ठेठवार यादव समाज के वार्षिक अधिवेशन में जुटे समाज के लोग
- सामाजिक विकास पर किया मंथन
दुर्ग. शिक्षा के बदौलत ही कोई भी व्यक्ति या समाज आगे बढ़ सकता है . दुर्ग राज ठेठवार यादव समाज के वार्षिक अधिवेशन में जुटे समाज के लोगों को संबोधित करते दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने यह बात कही इस मौके पर समाज के लोगों सामाजिक मजबूती एवं विकास को लेकर मंथन किया
विधायक श्री यादव ने कहा कि हमें बेटे के साथ बेटियों को भी शिक्षित करना चाहिए शिक्षा से ही उन्नति की राह में आगे बढ़ सकते है उन्होंने सामाजिक एवं आर्थिक विकास पर चर्चा करते कहा कि विकास के साथ ही संस्कार भी जीवन में जरूरी है विशेष अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है यादव समाज के लोग गीता ज्ञान देने वाले भगवान श्री कृष्ण के वंशज है समाज के विकास के लिए उन्होंने सहयोग करने आश्वस्त किया समाज के लोगों को जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, समाज के प्रांताध्याक्ष गुलेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष रिवेन्द्र यादव, पार्षद सीमा यादव, विधि यादव , सरपंच सुनीता यादव, अधिवक्ता राजेश तिवारी, वार्ड पार्षद टिकम साहू ने भी संबोधित किया इस दौरान समाज के प्रतिभावान युवा सिविल जज के पद पर चयनित चोलुक्य यादव एवं अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया वही बच्चों के द्वारा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए मंच संचालन राज सचिव अशोक यादव ने किया कार्यक्रम में राज अध्यक्ष नंदझरोखा यादव, अभिषेक यादव, जनक यादव, पुनीत यादव, शिशुपाल यादव, हरीशंकर यादव, मनीष यादव, कीर्तन यादव , सुभाष चंद्र, भागवत यादव, मनोज यादव, मिथलेश यादव, मयाराम यादव, रामाधार यादव , महेश ठेठवार अनिकेत यादव, दुष्यंत यादव सत्यवान यादव, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे