- औरी(आर)में त्रिदिवसीय सस्वर मानस दर्शन का हुआ शुभारंभ!
जामगांव आर।मानस मित्र समिति एवं समस्त ग्रामवासी औरी(आर)के तत्वाधान में त्रिदिवसीय मानस दर्शन का आयोजन किया गया।जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे।अध्यक्षता रूपचंद साहू सभापति ने किया।विशेष अतिथि द्वारिका साहू ग्रामीण अध्यक्ष,हिंगेश्वर ठाकुर प्रधान पाठक,ढालसिंह साहू टी आई,भगवान सिंह चंद्राकर पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष ने सियाराम,हनुमान जी की पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि सिया रामचंद्र जी हम सबके कण कण में बसे है।माता कौशिल्या हमारे छत्तीसगढ़ महतारी की जननी है,भांचा राम का पैर छूकर अभिवादन करना हमारी परपंरा में शामिल है।पूर्व मुख्यमंत्री जी के शासन काल में हमारी संस्कृति,परंपरा,खानपान को संजोने का काम 5 साल में निरंतर किया है।
इस अवसर पर मंच संचालक उमाशंकर शुक्ला,एन पी साहू शिक्षक,कामता प्रसाद साहू,नीलकंठ साहू,चेलाराम साहू,संतू राम साहू,कमल किशोर चंद्राकर,दशरथ साहू, डी आर साहू,भूषण साहू,यशवंत साहू,पोषण साहू,दुर्गेश यादव,योगेंद्र साहू प्राचार्य,गुलाब साहू,नीलकंठ कुर्रे सहित आयोजक समिति एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।