सेजस जजंगिरी में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन अयंगर पखवाड़ा का आयोजन। गणित प्रदर्शनी के साथ विजेताओं को मिला पुरस्कार।

कुम्हारी से विक्रम शाह की खबर

कुम्हारी। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जजंगिरी मैं भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन अयंगर पखवाड़ा के उपलक्ष्य में गणित विषय से सम्बन्धित “रामानुजन गणित प्रदर्शनी” एवं “रामानुजन गणित मॉडल एवं चित्रकला प्रतियोगिता ” आयोजित की गई जिसमें शाला के विद्यार्थियों के द्वारा गणित के महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित विभिन्न तरह के मॉडल जैसे बीजगणितीय सूत्र, वर्ग एवं घन के मॉडल, गणितीय सममिति, गणितीय संभावनाएं, मैजिक स्क्वायर, विभिन्न गणितीय आकृतियां , स्थानीय मान ,बार ग्राफ ,त्रिकोणमितीय अवधारणा इत्यादि विषय पर विभिन्न गणितीय मॉडलो की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें गणित के विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए गए l प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति मिनी गोपीनाथन के कर कमलों द्वारा हुआ , जिसमें साक्षी शाला के समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षक रहे l इसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसे संस्कृत श्लोक वाचन के साथ सत्यम तिवारी कक्षा 8 एवं प्रीतिका तिवारी कक्षा 6 ने प्रस्तुत किया l इसके पश्चात प्राचार्य तथा इचार्ज अंजना रॉय को निर्णायक की महत्त्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई l प्रतियोगिता के निरीक्षण के पश्चात अंत में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार घोषित किए गए एवं सभी विजयी प्रतियोगियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिया गया l श्रीनिवास रामानुजन के चित्र बनाने वाले विद्यार्थियों को भी आकर्षक सांत्वना पुरस्कार दिए गए l उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हिमांशु साहू कक्षा 8, रुचि साहू कक्षा 8, द्वितीय पुरस्कार पूर्वांश वर्मा कक्षा 7, प्रशांत साहू कक्षा 7, तृतीय पुरस्कार , सृष्टि मारकंडे कक्षा 7, अवनीश साहू कक्षा 6 सांत्वना पुरस्कारगौरव डागा कक्षा 8 , वैभव विश्वकर्मा कक्षा 8 रूपेंद्र साहू कक्षा 8, प्रेम यादव कक्षा 6 एवं भव्य शर्मा कक्षा 6 को दिया गया l कार्यक्रम का विशेष आकर्षण एक गणितीय रंगोली थी जिसे यशिका वर्मा, मानसी सिंह ,हिना साहू, रुचि साहू, एवं रितिका चतुर्वेदी कक्षा 8 ने तैयार किया था! तत्पश्चाप प्राचार्य महोदया ने आने वाले दिनों में बच्चों को और भी अच्छे मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया तथा सभी शिक्षकों को भी उत्कृष्ट प्रयास हेतु बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजनों से न सिर्फ बच्चों में उत्साह का संचार होता है बल्कि बच्चे घर के व्यर्थ सामानों का सार्थक उपयोग करके एक बेहतरीन मॉडल बनाना भी सीखते हैं जिससे वे खेल खेल में गणित के बहुत सी अवधारणाओं को समझते हैं जो की सामान्य शिक्षण से संभव नहीं हो पाता इस तरह के बाललुभावन नवपहल के लिए उन्होंने अंजना सिंह को विशेष रूप से बधाई दी एवं प्रोत्साहित किया l उन्होंने कहा कि आगे आने वाले वर्षों में सेजस जंजगिरी के विद्यार्थी गणित की अवधारणाओं को इन विभिन्न मॉडलों की सहायता से बड़ी आसानी से समझ सकेंगे l मार्गदर्शीका शिक्षिका अंजना सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी सहयोगी कीर्ति बापट एवं समस्त विद्यार्थियों को यह निर्देश दे रखा था कि घर के व्यर्थ सामानों का ही इस्तेमाल करके सार्थक मॉडल बनाना है l कोई भी रेडीमेड ,बाहरी या महंगा सामान मॉडल में इस्तेमाल नहीं करना है l अंत मे मिडिल विंग की इंचार्ज अंजना राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया l इस कार्यक्रम में अनुशासन व्यवस्था की बागडोर श्रीमती विद्या यादव एवं श्रीमति श्रुति पांडे ने संभाली l शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का भी इस सफल आयोजन में भरपूर योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *