महाकोसल इतिहास शोध पत्रिका का विमोचन पंडित लोचन प्रसाद पांडे जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ गौरव प्रचारक मण्डली इतिहास परिषद के स्थापना का 104 वां वर्ष के अवसर पर पण्डित लोचन प्रसाद पांडे द्वारा प्रकाशित देश की एक प्राचीन महाकोसल इतिहास शोध पत्रिका खंड-2 (1937) का प्रकाशित अंक का यथावत पुनर्प्रकाशित अंक का विमोचन बृजमोहन अग्रवाल वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रीस्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, संस्कृति एवं पर्यटन द्वारा विमोचन किया गया छत्तीसगढ़ के गौरव की चर्चा हुई संस्था के सचिव आचार्य रमेंद्रनाथ मिश्र ने कोसे के साल व श्रीफल से उनका सम्मान किया आशीर्वादात्मक शुभकामनाएं दी। मिश्र जी एवं उपस्थित जनों का विचार है कि पुरातत्व,इतिहास, संस्कृति साहित्य अभिलेख के क्षेत्र में पण्डित लोचन प्रसाद पाण्डेय के योगदान को देखते हुए एक शोध पीठ की स्थापना उनके नाम पर की जानी चाहिए क्योंकि विगत 125 वर्षों के अंतर्गत उनके योगदान से पुरा छत्तीसगढ़ का देश विदेश में पहचाना गया संप्रति संस्था के सचिव मिश्र जी के द्वारा उनके कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है वस्तुतः इस संस्था के योगदान के कारण अन्वेषण करने के द्वारा छत्तीसगढ़ की छवि देश-विदेश में स्थापित हुई। इस अवसर पर संस्था के सह-सचिव शुभम दिव्य एवं मनोज नायक ने पण्डित लोचन प्रसाद पाण्डेय के छायाचित्र मंत्री को भेंट की कार्यक्रम के अवसर पर प्रदीप मिश्रा, डॉ.प्रभा शर्मा,श्रीमती छाया झा,त्र्यंबक शर्मा,आनंद मोहन ठाकुर सुप्रिया अग्रवाल, शिखा सराफ,डॉ. सांत्वना ठाकुर,मनीष झा,महेंद्र मानिकपुरी, देवव्रत यादव आदि उपस्थित थे। आदरणीय प्रति संपादक जी उपरोक्त को दैनिक समाचार में प्रकाशित करने की कृपा करें।