ड्राइवरों की हड़ताल से चरमराई व्यवस्था : पेट्रोल पंपों में वाहनों की लगी लंबी कतारें, सब्जियों के दाम ने बढ़ाई आम जनता की चिंता

रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिंट एंड रन कानून के विरोध में पूरे देश में ट्रक और डंपर चालकों ने चक्का चाम कर दिया। उनका कहना है कि ये कानून गलत है और इसे वापस लेना चाहिए। इसी मांग को लेकर मुंबई, इंदौर से लेकर दिल्ली-हरियाणा, यूपी समेत कई जगहों पर ट्रक चालकों ने अपने-अपने ट्रक सड़कों पर खड़ा कर जाम लगा दिया। इसका असर अब छत्तीसगढ़ के सब्जी बाजारों में देखने को मिल रहा है।
पेट्रोल नहीं मिलने की अफवाह से शहरों के सभी पेट्रोल पंपों में लोगों की पेट्रोल-डीजल लेने के लिए लंबी कतारें लगी हैं। वहीं ट्रासपोटिंग नहीं होने से सब्जियों की कीमत में उछाल आ गई है। प्रदेश के सबसे बड़े थोक सब्ज़ी बाज़ार में हड़ताल का असर दिखने लगा है। अलग-अलग जगहों से आने वाले सब्ज़ियों का आवक कम या खत्म हो गया है।  हड़ताल की वजह से सब्ज़ियों के दाम तीगुने हो गए हैं। अन्य राज्यों से आने वाले वाहन भी मंडियों में नहीं पहुंच रहे हैं। थोक में हरी मिर्च के दाम 70 रुपए किलो हाे गए हैं। थोक में धनिया 80 रुपए किलो, मटर 50 रुपए किलो, गोभी, करेला और सेमी के भी दाम बढ़ गए हैं। 

राजधानी रायपुर,दुर्ग,भिलाई, धमतरी,पाटन, उतई, रिसाली और अन्य शहरों के पेट्रोल पंपों में लोग डिब्बे में भी पेट्रोल ले जा रहे हैं, ताकि यदि हड़ताल लंबी चले तो उन्हें परेशानी न उठाना पडे। लोगों के बीच चर्चा है कि हड़ताल लंबी चल सकती है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की किल्लत आ सकती है और सुविधा की दृष्टि से पेट्रोल डीजल की आवश्यकता इसलिए भीड़ लगी है। राजधानी रायपुर के डूमरतराई पेट्रोल पंप में भारी भीड़ लग गई है। रायपुर के कई पेट्रोल पंप में पेट्रोल खत्म हो गया है।  ड्राइवरों की हड़ताल से आम जनता परेशान हो रही हैं। 

वहीं लंबी कतारों और पेट्रोल नहीं मिलने की अफवाह पर जिला प्रशासन ने कहा है कि पेट्रोल पर्याप्त मात्रा में है किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। वाहन चालकों की हड़ताल की वजह से लंबी कतारें लगी है। सभी को उनकी आवश्यकता अनुरूप पेट्रोल डीजल दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *