पतोरा स्कुल में पदस्थ अंबेश्वरी कुर्रे का दुर्घटना में निधन
पाटन। नए साल के पहले ही दिन दुर्ग पाटन मुख्य मार्ग में विधानसभा के ग्राम देऊरझाल निवासी खेलेन्द्र कुर्रे जो स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है वही उनकी पत्नी अंबेश्वरी कुर्रे शासकीय स्कुल पतोरा में शिक्षिका के रुप में पदस्थ थी ।वर्तमान में अपने विराट नगर उत्तई स्थित निवास से शीतकालीन छुट्टी समाप्त होने के बाद व नये वर्ष की सुबह अपने स्कुल पतोरा पढाने के लिए अपने स्कुटी क्रमांक Cg 07 AX7721 से जा रही थी ।लगभग पौने दस बजे के आसपास पतोरा नाले(रपटा) के पास सड़क क्रास करते समय पाटन की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार क्रमांक CG 07 CE 4960 ने अपने चपेट में ले लिया ।टक्कर इतनी जोरदार थी की महिला शिक्षिका अंबेश्वरी कुर्रे की मौके पर मौत हो गई वही स्कुटी कई टुकड़ों में बंट गई और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खेत में घुस गया ।कार चालक को मामुली चोटे आई है मृतका शिक्षिका का एक पुत्र और एक पुत्री है । नए साल के पहले ही दिन पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत पतोरा के आश्रित ग्राम देउरझाल में रहने वाले कुरें परिवार की खुशियां ही छीन ली गई।। इस घटना से लोगों में आक्रोश भी है। घटना के बाद उतई पुलिस मौके पर पहुँच कार्यवाही कर मर्ग कायम किया।