पाटन। आज ग्राम सेलुद मे अक्षत कलश का भव्य स्वागत किया गया l गाँव की महिला पुरुषों ने अपने सिर में कलश धारण करते हुए गाँव का भ्रमण किया l गाँधी चौक सेलुद से श्री राम भगवान जी की अक्षत कलश यात्रा शुरू होकर टोली बावाकुटी सेलुद के राधा कृष्ण मंदिर मे स्थापित किया गया। पूरे गांव का वातावरण राममय हो गया है l आने वाले 22 जनवरी को भव्य शोभयात्रा के माध्यम से उत्सव मनाया जाएगा l