खबर हेमंत तिवारी
छुरा (पाण्डुका)/ छुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करचाली में देवर ने अपनी ही भाभी का कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है,। आरोपी हेमनारायण निषाद ने अपनी सगी भाभी सतरूपा निषाद पति तामेश्वर निषाद 30 वर्ष को कुल्हाड़ी से हत्या कर मौत की नींद सुला दिया। मृतका सतरूपा के दो बच्चे भी थे। 3 साल का संजय और 1 साल का पूरब अब इस घटना के बाद से बिन मां के हो गया है।तो वही
परिजनो के बताए अनुसार आरोपी को अपनी भाभी का दुसरे युवक के साथ अवैध संबंध होने की बात पता चली थी, जिसके चलते परसो शाम को देवर भाभी के बीच झगड़ा भी हुवा था और कल शाम खेत से वापस आने के बाद देवर व भाभी के बीच फिर से झगड़ा हुआ इसी बीच तैस में आकर देवर ने घर में रखी कुल्हाड़ी से अपनी भाभी के गले में ताबड़तोड़ वार कर दिया, कुल्हाड़ी के वार से भाभी दौड़ते हुवे घर के बाहर चिल्लाते हुए निकली जहा पर वह अपनी जान बचाने की गुहार लगाने लगी,लेकिन देवर ने पीछे से आकर फिर से कुल्हाड़ी से अपनी भाभी के गले पर वार कर दिया जिससे उसकी भाभी वही पर ढेर होकर गिर गईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक सहित छुरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया, छुरा थाना पुलिस पूरे घटना की जांच में जुटी है। तो वही सूत्रों की माने तो मृतका सतरूपा सीधी साधी महिला थी।जबकि आरोपी युवक नशे का आदि था।और खुद अपनी भाभी पर गलत नियत रखता था और इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ करता था।हाला की पुलिस अभी पूरे मामला का जांच कर रही है।और हत्या के इस कारण का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है।।