छुरा@@@@@ नगर पंचायत छुरा के तत्वाधान में नया बस स्टैंड परिसर, अटल चौक में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में भव्य आयोजन किया गया। सुशासन दिवस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, वरिष्ठ पार्षद अब्दुल समीम खान रिजवी, सभापति ऋतुराज शाह, थानसिंग निषाद, सांसद प्रतिनिधि हेमंत कंसारी, पार्षद हरीश यादव, पंचराम टंडन, पार्षद भारती सोनी, चित्ररेखा ध्रुव, मंडल महामंत्री रामलाल कुलदीप, तुलसी राम साहू, शंकर सेन अतिथि के रूप में विराजमान थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के छायाचित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया। बच्चों ने अपने प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री को मानव श्रृंखला बनाकर नमन किया। समारोह को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर ने कहा कि अटल जी सर्वमान्य नेता थे। जब वे बोलते थे तो पूरा देश उनके एक-एक शब्द को गंभीरता से सुनते थे। श्री हरिकोटा में परमाणु परीक्षण कर भारत को परमाणवीय शक्ति से लबरेज किया। पूरे विश्व के सामने भारत ने समग्रता, विशालता, परमाणु शक्ति का परचम लहराया। गांव से गांव को जोड़ने की योजना से सशक्त ग्राम से सशक्त राष्ट्र की बुनियाद रखी। उपस्थित अतिथियों ने भी प्रखर वक्ता श्रेष्ठ कवि, डि लिट, श्रेष्ठ सांसद पुरस्कार, पद्म विभूषण, भारत रत्न जैसे अनेक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शांतिप्रिय, अनुशासनशील अंतर्राष्ट्रीय जननायक को याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। सभापति ऋतुराज शाह ने सुशासन दिवस पर जनसमूह को शपथ दिलाया। संचालन करते हुए शिक्षक अर्जुन धनंजय सिन्हा ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन की अनछुए पहलुओं को पटल पर रखा। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में वाजपेई जी के द्वारा हिंदी में दिए गए अभिभाषण को भी याद किया। आभार प्रदर्शन नोडल अधिकारी श्याम सुंदर पटनायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मेषनंदन पांडे, इमरान मेमन, वरिष्ठ नागरिकगण, पुलिस महकमे से सुरेश निषाद, नगर पंचायत से कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र पाटकर, कैशियर वीरेंद्र सिंह ठाकुर, मिथलेश सिन्हा, रामाधार यादव, नरेश ध्रुव, कृष्ण कुमार वैष्णव, दानेश्वर, धनेश्वर नाग, रमेश, रजत ध्रुव, परमेश्वर, मेघराज एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।