India vs South Africa 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला गया। भारत ने साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराकर दूसरी बार अफ्रीका की धरती पर सीरीज जीती।
297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 218 रन बनाकर सिमट गई। टोनी डी जोर्जी ने सर्वाधिक 81 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने चार विकेट चटकाए।
टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने 108 रन की शतकीय पारी खेली। संजू ने वनडे करियर का पहला शतक जमाया और तिलक वर्मा ने 52 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 116 रन की साझेदारी हुई। रिंकू सिंह ने 38 रन बनाए।
भारत की तरफ से रजत पाटीदार को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। तीसरे वनडे में भारत ने प्लेइंग-11 में बदलाव किया।रुतुराज गायकवाड़ उंगली की चोट के चलते प्लेइंग-11 से बाहर रहे। वहीं कुलदीप यादव को रेस्ट दिया गया और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला।
पहले वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी करते हुए 8 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में बराबरी की थी।
भारत की साउथ अफ्रीका में ये 6 साल बाद वनडे सीरीज में जीत है। इससे पहले भारत ने 2017/18 में विराट कोहली की कप्तानी में 6 मैचों की सीरीज को 5-1 से अपने नाम किया था। विराट के बाद केएल राहुल दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।