बाबा गुरु घासीदास जी ने मानवता,समानता का संदेश दिया…भूपेश बघेल

  • बासीन में जयंती एवं मॉडल जैतखंभ का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ

पाटन ।ग्राम बासीन(खोला) में बाबा गुरु घासीदास जयंती की जयंती एवं मॉडल जैतखंभ(लागत 20 लाख)का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भूपेश बघेल विधायक,पूर्व मुख्यमंत्री,अध्यक्षता अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,विशेष अतिथि संत राम कुर्रे अध्यक्ष तहसील सतनामी समाज,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री,भेष आठे जोन प्रभारी,बिमला बाला राम कोसरे सभापति जप,कपूर साहू सेक्टर प्रभारी,रेवती साहू सरपंच रहे।सर्वप्रथम जैत खंभ का लोकार्पण के बाद गुरु गद्दी व जैतखाम का पूजा अर्चना कर पंथी व बाबा जी के जयकारे के साथ पालो चढ़ाव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि श्री बघेल जी कहा कि यह हम सबके लिये सौभाग्य की बात है भारत देश के महान संत का जन्म हमारे छत्तीसगढ़ में हुआ । जिन्होने मानव मानव एक समान का संदेश देते हुए पूरे मानव समाज को जगाने का कार्य किया। उनकी सत्य के प्रति अटूट आस्था थी,जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा,उनके इस प्रभाव के चलते लाखों लोग उनके अनुयायी बन गए और इस तरह छत्तीसगढ़ में ‘सतनाम पंथ’ की स्थापना हुई,बाबा गुरु घासीदास जी का जीवन व उनके बताए हुए संदेश युगों-युगों तक मानवता का संदेश देता रहेगा।


कार्यक्रम का स्वागत भाषण एवं मंच संचालन शीतल कोठारी ने किया।जैतखंभ निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री का आभार विष्णु डहरे ने किया।
जयंती कार्यक्रम पर पंथी नृत्य जय सतनाम अमृतधारा पार्टी राहुद,रात्रिकालीन में जय सूर्या छत्तीसगढी लोककला नाचा पार्टी रानीबाहरा की शानदार प्रस्तुति हुई।
इस दौरान आयोजन समिति के नरेंद्र नवरंगे,कौशल्या महिलवार पूर्व अध्यक्ष जप,विमल साहू,राजेंद्र यादव,बाला राम कोसरे,नागेश्वर बारले,भविष्य जैन,ओमप्रकाश देशलहरे,संजय देशलाहरे,शिवकुमार,मुरली डहरे,विजेंद्र गेंदरे,जयचंद नबरंगे,किशोर देशलहरे,दुर्गेश साहू,भुवन मारकंडे,सुमित डहरे,धर्मेंद्र बंजारे,प्यारे टंडन, दूज राम कोसरे,धर्मेंद्र बारले,पवन डहरे,शिवनाथ बंजारे,नोमेश चंद्राकर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *