लीना ध्रुव की रिपोर्ट,,,,
देवभोग@ उत्कृष्ट अभियान आज गरियाबंद जिले के अंतर्गत देवभोग विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार तथा शिक्षा में गुणवत्ता हेतु जिला प्रशासन द्वारा अभियान के रूप में कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।मासिक परीक्षा परिणाम के आधार पर विकासखंड की समीक्षा हेतु आज अपर कलेक्टर अविनाश भोई एवं एसडीएम अर्पिता पाठक ने संस्था बार परीक्षा परिणाम की समीक्षा करते हुए कहा कि सत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए हमें विषय वार एवं कक्षा बार परीक्षा परिणाम का विश्लेषण कर उसके अनुरूप रणनीति बनाकर कार्य करना होगा। जिन संस्थाओं का रिजल्ट अच्छा नहीं है वे अपने लिए लक्ष्य तय कर प्रयास करे। सभी संस्थाओं में संस्था प्रमुख के अलावा विषय शिक्षकों की भी जवाब देही तय की जाएगी।