पाटन.ग्राम चीचा में युवा सतनाम समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा गुरु घासी दास के 263 वीं जयंती समारोह का आयोजन 28 दिसंबर को आयोजित की गई है। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामा मनहर ने बतलाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर, अध्यक्षता तहसील सतनामी समाज अध्यक्ष सोहन बघेल, विशेष अतिथि ब्लॉक कांग्रेस पाटन अध्यक्ष मेहत्तर वर्मा, युवा अध्यक्ष तहसील सतनामी पाटन रामा कुर्रे होंगे। दोपहर 3 बजे ध्वजारोहण के साथ साथ ग्राम कापसी के पंथी पार्टी द्वारा पंथी नृत्य की प्रस्तुति होगी। रात्रि 10 बजे से चंदन बांधे कृत सुरमयी लोक दर्पन छत्तीसगढ़ी लोककला सास्कृतिक कार्यक्रम मउवा गांव (सिलयारी) की प्रस्तुति होगी।