महंत जी का त्यागपत्र मठहित में उचित,स्वागत योग्य कदम है- विजय झा

रायपुर। छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी पं विजय कुमार झा ने रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी व राजराजेश्वरी मठ के महंत डॉ रामसुंदर दास द्वारा कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देना मठ के हित में उचित व स्वागत योग्य निर्णय निरुपित किया है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद सरकार किसी की भी रही हो, न्यास संपत्तियों के खुर्द-बुर्द होने की घटनाएं लगातार घटती रही है। दूधाधारी मठ की अतुक संपत्ति, जिसमें बाल्यावस्था में रावण मारने के लिए खेतों पर चलकर जाते थे। उसे नया बस स्टैंड बनाने के लिए लिया गया। वर्षों से मठ के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अवनिद्र नाथ ठाकुर द्वारा न्यायिक प्रक्रिया से संघर्ष करने के बाद भी आज तक भूमि के बदले भूमि व राशि मिला या नहीं छत्तीसगढ़ की जनता को इसका बोध नहीं है। पुनः कांग्रेस में रहने पर मंदिर की करोड़ों की संपत्ति गोलमाल करने की साजिश थी। ऐसी स्थिति में महंत जी का त्यागपत्र छत्तीसगढ़ की जनता व रायपुर दक्षिण की जनता उचित व स्वागत योग्य मानती है। मंदिर की संपत्ति की रक्षा हेतु रायपुर दक्षिण व छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु जन हमेशा महंत जी के साथ हर संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। श्री झा ने मांग की है कि आज भी प्रदेश के मठ मंदिरों के हजारों एकड़ कृषि भूमि के उत्पाद धान को सोसाइटी में खरीदने की व्यवस्था न होने से प्रत्येक मंदिर को लाखों रुपए की आर्थिक क्षति हो रही है। इसके लिए राज्य सरकार तत्काल उचित निर्णय लेवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *