रायपुर,,,अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ.दिनेश मिश्र ने कहा गुजरात के डांग जिले से पिछले 10 वर्षों में 145 महिलाओं को जादू टोना करने,डायन के शक में प्रताड़ित करने की जानकारी सामने आई है 21वी सदी में प्रकार की घटनाएं अत्यंत शर्मनाक हैंडॉ दिनेश मिश्र ने कहा जानकारी मिली है कि डायन के संदेह में प्रताडित महिलाओं की उम्र ,30से , 70वर्ष की है , इनमे से 60प्रतिशत महिलाएं विधवा हैं. सामाजिक प्रताडना के कारण हत्या, आत्महत्या, बहिष्कार का सामना करना पड़ा .उन बेबस महिलाओं को उनके परिजनों परिजनो से भी सहयोग नहीं मिला बल्कि उन्हें उपेक्षा व तिरस्कार सहना पड़ा. इनमें से कुछ महिलाओं ने पुलिस में शिकायत भी की है. जादू टोने से बीमार करने, दुर्भाग्य, अपशकुन जैसे गैर तार्किक बातों को आधार बना कर प्रताड़ित ये महिलाएं बिना किसी दोष के कलंक झेलने को मजबूर हैं.अंधविश्वास के कारण ऐसी घटनाएं अक्सर देश भर से सामने आती हैं.डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा यह 145मामले तो सिर्फ सिर्फ सूरत डांग के ही हैं.यदि पूरे गुजरात राज्य की घटनाओं की जानकारी ली जाएगी तो ऐसे मामलों की संख्या हजारों में निकलेगी .इस मामले पर आर टी आई लगा कर पूरे प्रदेष के मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है और जनजागरण अभियान चलाया जायेगा डॉ दिनेश मिश्र ने कहा गुजरात सरकार को डायन प्रताड़ना के विरोध में एक सक्षम कानून बनाना चाहिए. ताकि मामलों की वास्तविक जानकारी भी हो , दोषियों को सजा मिले तथा प्रताड़ितों को न्याय भी मिल सके.