पाटन। पाटन ब्लाक ग्राम पंचायत सचिव संघ का चुनाव आज हुआ। सचिव संघ का चुनाव काफी गहमा गहमी रहा। दो प्रत्याशी के बीच में सीधा मुकाबला रहा। जिसमें से सचिव प्रदीप चंद्राकर ने नरेश महतो को मतों से हराया।
ग्राम पंचायत सचिव संघ पाटन ब्लॉक का चुनाव आज जनपद पंचायत पाटन के सभागार में हुआ। इस चुनाव में ग्राम पंचायत सचिव संघ के पाटन ब्लॉक के 105 पंचायत सचिव में से चुनाव में 95 सचिव शामिल हुए। सचिव प्रदीप चंद्राकर एवं नरेश महतो के मध्य सीधा मुकाबला हुआ। 95 सचिवों ने मतदान में हिस्सा लिया। जिसमें प्रदीप चंद्राकर को 50 वोट मिले एवं उनके प्रतिद्वंदी नरेश महतो को 43 वोट मिले। जबकि दो सचिव का मत निरस्त हुआ। इस तरह से ग्राम पंचायत सचिव संगठन ब्लॉक के अध्यक्ष के रूप में प्रदीप चंद्राकर ने जीत दर्ज की। उनकी जीत के बाद सचिव संघ के सदस्यों ने उनका स्वागत भी किया। अब सचिव संघ के नई कार्यकारिणी का विस्तार जल्द ही किया जाएगा। इस अवसर पर दुर्ग जिले से निर्वाचन अधिकारी शेषणारायण चंद्रवंशी, निमेष भोयर, धारेंद्र देवांगन, दिलीप देशमुख, राकेश चंद्राकर, तेजनारायण शर्मा, नरेश साहू की उपस्थिति में निर्वाचन संपन्न कराया गया।