पाटन। भारतीय जनता पार्टी ग्राम सेलूद के कार्यकर्ताओ ने सांसद निवास पहुंचकर विजय बघेल सांसद जी से ग्राम सेलूद के सरपंच श्री मति खेमिन साहू के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात किया l साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाने में घोषणा समिति के संयोजक के रूप में अपने जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर सत्ता वापसी की राह को आसान बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया l सांसद विजय बघेल ने सेलूद के कार्यकर्तावो का आभार मानते हुए कहा कि सभी लोगो ने मिलकर अच्छा काम किया उसकी बधाई एवं आगामी लोकसभा के चुनाव में मिलकर सांसद बनाएंगे और भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे l केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनाएंगे l उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सेलूद के सरपंच श्रीमति खेमिन साहू, शक्तिकेन्द्र संयोजक रमेश देवांगन, बूथ अध्यक्ष लवण बंजारे, पंच सुनीता सेन, किरण सोनवानी, गोविंद साहू, हरीश डहरिया, टामन लाल साहू, कृष्ण कुमार साहू, तारेंद्र बंछोर, उपसरपंच चंचल यादव, प्रकाश साहू, लक्षमण वर्मा, मुक्तराम साहू, जीवनलाल साह, जयंत साहू, शारदा साहू, गेंदलाल बंछोर, भानु जैन, सोनू वर्मा, विकाश, ढाल सिंह मिर्झा, नरोत्तम साहू, रविकांत यादव, नितेश यादव, श्रीमति पीताम्बरी साहू, अनिता यादव, आशा ठाकुर, भोज साहू, शैल साहू, केवरा साहू, संतोष साहू उपस्थित रहे l