राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

खबर हेमंत तिवारी

-पाण्डुका/शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज दिनांक 9.12.2023 को ग्राम कोमा में हुआ। विशेष शिविर का थीम है “नशा मुक्त समाज के लिए युवा”। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ।शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम कोमा की सरपंच भुवनेश्वरी दौलत बंजारे तथा अध्यक्ष शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य एमएल वर्मा के द्वारा किया गया। शुभारंभ पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी तामेश्वर कुमार मारकंडे के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का संक्षिप्त परिचय सभी के समक्ष रखा गया। अतिथि उद्बोधन हेतु ग्राम कोमा की सरपंच भुवनेश्वरी दौलत बंजारे ने नशा मुक्त समाज हेतु सामूहिक पहल पर जोर दिया और उनके द्वारा सात दिवसीय शिविर के सफल संचालन हेतु आवश्यकता अनुसार सहयोग का आश्वासन दिया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन हेतु संस्था प्रमुख एम एल वर्मा द्वारा शिविर के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का मंच संचालन सीनियर स्वयंसेवक ओंकार साहू ने किया। इस कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के रूप में सुश्री मनीषा भोई ,सहयोगी के रूप में चंद्रकला जोशी ,शिविर नायक निखिल बंजारे एवं शिविर नायिका कविता साहू एवं 22 स्वयंसेवक, 36 स्वयं सेविका, 5 भूत पूर्व स्वयंसेवकों के साथ महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *