एक घंटे तक बस फसा रहा सड़क पर गिरते पानी में बच्चे खा रहे थे खाना

खबर हेमंत तिवारी

राजिम(पाण्डुका)सांकरा से जतमई मार्ग निर्माण कार्य शुरू है और दोपहर करीब 3 बजे कुसुमपनी गांव और बिटवीन जंगल रेस्टोरेंट के बीच एक घंटे तक सड़क पर बिछे मिट्टी में बस के चक्के फस रहा।गिरते बारिश में निकालने कि कोशिश करते रहे लेकिन बस नही निकला बता दे कीखरोरा के आसपास से स्कूली बच्चों को लेकर घूमने आए सैलानियों का बस फंसा सड़क में 1 घंटे से ज्यादा समय तक बस फंसा रहा तो वही हो रही रुक-रुक के बारिश से बच्चे सड़क किनारे भोजन करते नजर आए इस

चक्कर में दोनों तरफ सैलानियों के चार पहिया वाहन भी फंसे रहे और सड़क जाम की स्थिति पैदा हो गया मौके पर फिर सड़क निर्माण कंपनी के जिमेदार लोगो को फोन कर बुलाया।गया जो जेसीबी मशीन लाकर तत्काल निकालने की बात कही पर इस बीच लोग घंटे भर फंसे रहे तब निकालने के लिए कोई नहीं आए रास्ते से गुजर रहे मीडिया कर्मी ने निर्माण कंपनी के लोगो से बात की फिर जेसीबी मशीन भेजा गया।बता दे इन दिनों बच्चों को घूमने के लिए शिक्षक इस बेमौसम बारिश में निकले हुए है। जहां गिरते हुए पानी से जन जीवन अस्त व्यस्त हैं ऐसे में स्कूली बच्चों को।लेकर आए हैं ।खुद तो परेशान हो रहे है।और छोटे-छोटे बच्चे भी परेशान हो रहे हैं पढ़ाई छोड़ इन दिनों शिक्षको बच्चों को घूमने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहा है और इसी प्रकार हाल ही में मगरलोड ब्लाक के द्रोणाचार्य स्कूल के बच्चो को घुमाने कुछ दिनों पहले बस में लेकर अंबिकापुर गए थे जहा बस खाई में गिरते गिरते बचे थे। इन सब घटनाओं के से शिक्षक सबक नहीं ले रहे हैं। जिससे बच्चो की जान पर आफत बनती है।साथ ही पालक लोग भी अपने बच्चो को घुमाने कही भी भेज देते है। साथ ही निर्माण कंपनी द्वारा मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जिससे पूरा सड़क कीचड़ मय हो गया है गाड़ियां फिसल रही है या फिर फस रही है जिससे।आम आदमी भी परेशान हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *