दुर्ग,,, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने दिव्यांग दिवस के अवसर पर संस्था के संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” को उनके किये कार्य के लिये सम्मानित करते हुए बधाई दिया। इस अवसर पर प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने कहा कि शिवनारायण देवांगन दिव्यांग होते हुए शिक्षक कला व साहित्य अकादमी का गठन कर निरंतर प्रयास से बहुत ऊंचाई तक पहुंचाया है जो बधाई के पात्र है। कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू ने कहा कि संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है उनके जुनून को देखकर सभी अचंभित रह जाते है। संयुक्त सचिव संजय कुमार मैथिल ने कहा कि शिवनारायण बहुमुखी प्रतिभा के धनी है साहित्य के साथ हर क्षेत्र के लिये कई कार्यक्रम आयोजित किये जो ऐतिहासिक रहा आस का जितना तारीफ किया जाये तो कम है। संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन ने भी शिवनारायण के विषय में बताया कि आस जो भी करने का ठान ले उसे पूरा करके ही दम लेता है। सलाहकार टीकाराम सारथी “हसमुख” ने कहा कि आज दिव्यांग दिवस पर ही हम आस का सम्मान करना नही वो तो हर दिन सम्मान के हकदार है। जांजगीर जिलाध्यक्ष विजय प्रधान ने कहा शिकसा को हमारे संयोजक डॉ.शिवनारायण ने अपने मेहनत से काफी विस्तार किया है जो एक सामान्य व्यक्ति भी करने से लाख बार सोचते है पर आस बिना सोचे ही कर लेते है दिव्यांग दिवस पर बहुत बहुत बधाई। जांजगीर के महासचिव राधेश्याम कंवर ने संयोजक के विषय में कहा कि कौन कहता है, आप दिव्यांग है। आप हमारी शिकसा की जान है। आपके कारण हम लोगो की, पहचान है। आपके जजबे को मेरा शत् शत् प्रणाम है। राजीव लोचन कश्यप जांजगीर ने शायराना अंदाज में कहा ये है हौसले की उड़ान,बिना पर परवाज करता। खुद्दारी है उसकी शान। ये शब्द आस पर सही साबित होता है। कोरबा जिलाध्यक्ष गीता देवी हिमधर ने कहा “कौन कहता है आसमान में छेद नहीं हो सकता, तबीयत से एक पत्थर तो उछालो यारों” इसे चरितार्थ करने वाले आदरणीय डॉ. शिवनारायण देवांगन जी को सादर नमन बधाई और शुभकामना है । ॠतंभरा कश्यप शिक्षक कोसमंदा ने शिवनारायण देवांगन को बधाई देते हुए कहा कि सर जी वाकई आपका जीवन प्रेरणा से भरा हुआ है।जिससे हमें प्रेरणा मिलता है। चन्द्रप्रभा दुबे ने कहा कि आप सबसे आगे है सर आप पर हमें गर्व है नाज है। इसी कड़ी में देव प्रसाद पात्रे प्रधान पाठक मुंगेली ने संयोजक आस को शुभकामना देते हुए कहा कि बिना हिम्मत और साहस के जीवन अधूरी है वैसे ही जीने के लिए बस हौसलों की उड़ान जरूरी है आपका जोश ए जुनून बरकरार रहे। इस अवसर पर होरीलाल चतुर्वेदी, नीता त्रिपाठी, संगीता चन्द्राकर, उषा भट्ट, मीना भारद्वाज, रामविलास डहरे, रामलाल कोशले, चमेली साहू, नंदनी बघेल, सारिका बनसोड़े सोनी, योगेश्वर कुमार साहू, विजय कुमार प्रधान, संयोगिता रात्रे, हेमा चन्द्रवंशी, रामकुमार पटेल,ओ. पी.कौशिक, अनुरमा शुक्ला, हरि प्रसाद कुर्रे, गंगाशरण पासी, धर्मेन्द्र कुमार श्रवण, हेमंत कुमार साहू, शिवकुमार निर्मलकर, प्रतिभा त्रिपाठी, संध्या पाठक, हेमंत बम्बोडे, कांति यादव , सुनीता जनार्दन, रेखा शर्मा, पी.व्ही संजना, गोपाल ध्रुव आदि ने डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” को दिव्यांग दिवस पर बधाई दिया।