गरियाबंद ब्रेकिंग……राजिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के रोहित साहू 11911 से जीते

  • कांग्रेस का किला एक बार फिर ध्वस्त…परिवारवाद की बड़ी हार

हेमंत तिवारी की कलम से

राजिम /प्रदेश में कांग्रेस सरकार की नरवा, गरवा ,घुरवा ,बारी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी की करारी हार तय हो गई है जिसे जनता ने पूरी तरीका से नकार दिया है । केवल 5 साल में ही कांग्रेस के इस सरकार से आम जनता ऐसा ऊब गया की एक भाजपा की जादुई आंकड़ा में कांग्रेस की हार तय हो गई और इसी कड़ी में राजीम विधानसभा से रोहित साहू ने बहुत बड़ी जीत हासिल करते हुए 11911 मतों से जीत हासिल की है ।जिसमें उन्होंने पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री वा कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ला को हरा कर यह जीत दर्ज की है और इसी के साथ एक बार फिर प्रदेश में भगवा लहराने वाला है। जिसमें राजिम विधानसभा से रोहित साहू के नेतृत्व भगवा झंडा पुनः एक बार राजिम विधानसभा लहरा रहा है। शुरू के कुछ राउंड में कांग्रेस की बढ़त दिख रही थी पर जब भाजपा का जादुई राउंड चालू हुआ तो अंतत जीत पर खत्म हुआ एक समय सबको लग रहा था क्या होगा पर प्रदेश सहित इस विधानसभा में भाजपा ने जैसे पकड़ बनाई जिससे सुनिश्चित जीत पक्की हो गई और अंततः कार्यकर्ताओं और भाजपा समर्थक का भरपूर सहयोग मिला साथ ही साथ ही साहू समाज का भी भरपूर सहयोग मिला लाख विरोध के बाद राजिम विधानसभा में कमल खिलाने से कोई नहीं रोक पाया अंततः रोहित ने यह साबित कर दिया की लाख विरोध के बावजूद भी समर्पण भावना से उन्होंने जनता के बीच गए और उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला। जिले की दूसरे विधानसभा क्षेत्र बिंद्रा नवागढ़ से कांग्रेस के जनक ध्रुव को 807 वोट से जीत हासिल हुई है इस तरह बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा के साथ यह हमेशा होते आया है कि प्रदेश में सरकार के साथ विधानसभा का कभी भी मैच नहीं हुआ सरकार अलग तो विधायक अलग-अलग बनता है इस बार ऐसा ही हुआ है भाजपा की सरकार बन रहे तो यहां कांग्रेस का विधायक बना है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *