हाईस्कूल अंजोरा में आनंद मेला का हुआ आयोजन*

दुर्ग,, शास.उच्च.माध्य.शाला अंजोरा(ख) दुर्ग में आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व हाईस्कूल के बच्चो द्वारा विभिन्न व्यजंनो का स्टाल लगाया गया जिसका सभी ने आनंद उठाया। कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता शिवनारायण देवांगन”आस” ने बताया कि आनंद मेला में शिक्षा विभाग से सुरेन्द्र पाण्डेय DMC दुर्ग जिला, विवेक शर्मा APC दुर्ग, चन्द्रहास देवांगन CAC अंजोरा संकुल, उषा वर्मा व चन्द्र प्रकाश यादव आदि ने भी उपस्थित होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।

आनंद मेला में उपासना, मुस्कान, लक्ष्मी, प्रीति यादव, गीतांजली, सुषमा, रेश्मा, राजेश्वरी, सुबोध, हमेश्वरी, डिलेश्वर, धनंजय , आशुतोष, पूनम, रितेश, हंसिका, कोमल, कृष्णा, उत्तम, चंचल, आंचल, पूर्णिमा, कामराज, किंजल, हेमंत, रामेश्वर, करूणा, युगल आदि के ग्रुप मिलकर 30 से अधिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्टाल लगाये। इस आनंद मेला में व्याख्याता गण शिवनारायण देवांगन, शशीकला चन्द्राकर, खुशबू जैमिनी, ममता देवांगन, सरस्वती श्रीवास्तव, अंजुलता त्रिपाठी, मनोज कुमार गुप्ता, उमा राठौड़, शारदा साहू, भिनेश्वरी साहू, व्यायाम शिक्षक सुभाषिनी ऐलन, विज्ञान सहायक शिक्षक अभिलाषा साहू, मीना रावटे, आकाश दुबे, फगनी साहू, स्वाति शर्मा, चमेली साहू पूर्व माध्यमिक विद्यालय से शिक्षिका रूपा श्रीवास्तव, ममता शर्मा, चन्द्रकात साहू, जया बेलचंदन प्राथमिक विद्यालय से प्रधान पाठक अशोक नेताम, सहा.शिक्षक मुनिया देशलहरे, विष्णु ठाकुर, अनु मेश्राम आदि उपस्थित रहकर बच्चो को प्रोत्साहित कर आनंद मेला को सफल बनाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *