8 माह पहले हुआ था शादी,,,, गर्भ में था 4 माह का बच्चा,, नव विवाहिता की मौत बना रहस्य

हेमंत तिवारी की कलम से

पाण्डुका / ग्राम अतरमरा में महिला की मौत का अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है ।जिसमें महिला द्वारा लिखे गए सुसाइड लेटर में खुद का गला दबाकर मारने की बात कही गई है हालांकि यह कितना सही है अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता ।बता दे की देव उठनी एकादशी के दिन अतरमरा में एक महिला की मृत्यु हो जाना रहस्य बना हुआ है। पांडुका थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अतरमरा में 8 महीना पहले शादी होकर आई रीना सिन्हा की मृत्यु पहेली बनते जा रहा है क्योंकि मृत रीना 4 माह के गर्भवती थी और बीते मंगलवार को आंगनवाड़ी में जाकर गर्भावस्था में लगने वाले टीकाकरण भी करवाई थी। ज्ञात हो कि ग्राम

मोहंदी(मगरलोड)निवासी रीना सिन्हा की शादी अतरमरा के आदित्य पिता मनराखन सिन्हा से लगभग 8 फरवरी को हुआ था। सब कुछ ठीक चल रहा था ।फिर अचानक 23 नवंबर देव उठनी को 19 वर्षीय गर्भवती महिला की अचानक मृत्यु हो गया। जबकि मृतका अच्छी भली चल फिर रही थी और स्वस्थ थी। जब इस मामले का पड़ताल किया गया तो मृतका रीना के ससुराल वालों ने मृत्यु के बाद उसके बिस्तर से एक सुसाइड लेटर भी मिलना बताए। दो लाइन के लिखे इस सुसाइट लेटर में वह अपने पति से कह रही है कि,, आदित्य जी मैं अपने मर्जी इच्छा से अपना गला दबा रहा हूं,, ऐसे में क्या कोई गर्भवती महिला अपना गला दबाकर खुद आत्महत्या कर सकती है। यह एक पहेली बनी हुई है जो आगे जांच के बाद ही पता चल पाएगा। ससुराल वालो के अनुसार रोज की तरह जब रीना अपने बिस्तर से नहीं उठी तो उसके घर वालों ने उसके देवर लीलाराम को कहा की जाओ उठाओ तो आज कैसे नहीं उठ रही है। देवर उठाने गया तो नहीं उठी फिर घर वालो ने गांव के स्थानीय डॉक्टर को दिखाएं उसके बाद नयापारा के एक निजी अस्पताल ले गए उसके बाद निजी अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें राजिम सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा सरकारी अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने रीना को मृत घोषित कर दिया इसके बाद इसकी जानकारी रीना के मायके वालों को दी गई और राजिम थाने में जीरो मे रिपोर्ट दर्ज किया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया था। किंतु 19 वर्षीय इस नव विवाहिता गर्भवती महिला की मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की बातें हो रही है। गांव के चौक चौराहों में कई तरह की बात हो रही है, कोई इसे मर्डर बता रहा है, तो कोई रीना के ससुराल पक्ष के ऊपर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं, तो कोई ऐसे भी है जो मृतक के गले में उंगलियों के निशान होना बताया जा रहा है हालांकि यह सब जांच का हिस्सा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा और मौत के इस रहस्य से पर्दा उठेगा।सोचने वाली बात यह है कि जब मीडिया की टीम मृतक रीना के ससुराल पड़ताल करने पहुंचे तो घर में किसी के चेहरे में मातम की झलक नहीं दिखाई दी ना ही आंख में आंसू केवल अंतिम संस्कार के बाद होने वाले रस्म निभाने के लिए अपनी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। ऐसे में क्या रीना का मौत सामान्य मौत है या उसने खुद अपना गला घोंटकर जान दी है या फिर यह एक फूल प्लानिंग हत्या की साजिश है। या फिर सुसाइड लेटर फर्जी है कि इसमें कितनी सच्चाई है। ऐसे कई अनसुलझे सवाल है। जिसकी जांच पुलिस करेगी । क्योंकि सरकारी अस्पताल में मृत घोषित किया गया है और पोस्ट मार्टम भी राजिम में हुआ है। इस कारण राजिम थाना में मामला जीरो में दर्ज किया गया है।जबकि मृतका का घर पाण्डुका थाने में आता है।और शायद आगे की जांच संबंधित थाना करेगा।पर जिस तरह से आसपास जब पता किया गया तो पिछले एक हफ्ता से रीना के घर में झगड़ा चल रहा था। ऐसा सुनने को मिला है हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते। लेकिन इस प्रकार नव विवाहित गर्भवती महिला की मौत रहस्य बना हुआ है। और जब मृतका रीना के मायके पक्ष में जानकारी हेतु फोन लगाया गया तो मायके पक्ष से किसी ने फोन रिसीव नहीं किया।___________पाण्डुका थाना मे जानकारी हेतु फोन लगाया तो ओमकार साहू हेड कांस्टेबल ने जानकारी मे बताया कि हमारे पास अभी केश डायरी प्राप्त नही हुआ है। डायरी आने के बाद ही कुछ बता पायेंगे।______________इस बारे मे राजिम थाना के सहायक निरीक्षक नकुल सिदार ने बताया कि अतरमरा कि जो महिला मृत्यु हुई है उनका रिपोर्ट जीरो मे दर्ज किया गया है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद केश डायरी पाण्डुका थाना को भेजा जायेगा। क्योंकि मामला पाण्डुका थाना का है। तो आगे कि जाँच एवं कार्यवाही वही से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *