पाटन। पाटन में शराब दुकान के आसपास संचालित होटलों और ढाबों में संचालकों द्वारा बेखौफ शराब पिलाने की व्यवस्था है। इतनी ही नहीं होटलों एवं ढाबा संचालकों के द्वारा मदिरा प्रेमियों को शराब पिलाई जा रही है। बता दें ऐसे घटनाएं आबकारी विभाग की निष्क्रियता को दर्शाती है। बता दें कि इन होटलों और ढाबा संचालकों के द्वारा मदिरा प्रेमियों के बैठने, खाने-पीने की अलग से व्यवस्था बनाई गई है।
news24carate की टीम आज पाटन स्थित होटलों और ढाबों में पड़ताल के लिये पहुंची तब शराब दुकान के आसपास संचालित सभी होटलों और ढाबों में खुलेआम शराब पिलाई जा रही थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्बंधित थाना एवं आबकारी पुलिस की निष्क्रियता के कारण इन होटलों में खुलेआम शराब परोसी जा रही है।