बेटी बचाओ मंच महादेव घाट तथा रायपुरा परिक्षेत्र ने आंवला नवमी में श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

रायपुर, महादेव घाट तथा रायपुरा परिक्षेत्र बेटी बचाओ मंच ने महादेव घाट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आंवला पूजन, आरती तथा लक्ष्मी माता के स्तुति गान के साथ आंवला नवमी मनाया । मुख्य अतिथि ललित मिश्रा तथा विशेष अतिथि रत्ना शर्मा व शिखा शर्मा थे । आवला पूजन के पश्चात पदाधिकारियो ने अपने घर से तैयार किए लजीज व्यंजन खीर, पूडी, पुलाव ,छोले , पीडिया आदि को एक साथ मिल बैठकर भोजन किया । प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी भाईचारा व अपनापन बढ़ता है, जो जीवन भर एक अटूट रिश्ते का निर्माण करता है।

उक्त अवसर पर सरस्वती साहू ,शारदा मिश्रा व इमला ठाकरे को लगातार सक्रियता के लिए श्रेष्ठ कार्यकर्ता सम्मान से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सम्मान पत्र तथा आकर्षक गिफ्ट प्रदान किया। संचालन गीता विश्वकर्मा तथा आभार धनेश्वरी दुबे ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीषा मिश्रा , सरला इंग्ले, विनीता शर्मा, सविता दुबे, प्रमिला कोपुलवार ,कल्याणी यदु, गीता विश्वकर्मा, शालिनी सागर, वैजयंती चतुर्वेदी, मधु ननवरे, मनीषा बघेल, प्रियंका सिंह, लक्ष्मी धीवर ,अनीता यदु , सीमा धीवर, कनकलता चुली , सुमन ठाकुर, हेमलता धीवर, शोभा मिश्रा, सुकेशा तिवारी, सरिता तिवारी, माधुरी तिवारी, अनिता केसररवानी, आशा दुबे सहित पदाधिकारी व सदस्य गण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *