पाटन.जिला एमेच्योर खो खो संघ दुर्ग एवं एडवेंचर खो खो क्लब झीट के संयुक्त तत्वावधान में दिनाँक -19 नवम्बर 2023 प्रातः 9.00बजे से जूनियर वर्ग (18वर्ष से कम) के बालिका एवं बालक टीम हेतु चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले सभी खिलाड़ी अपने अपने क्लबों के माध्यम से भाग ले सकते हैं। खिलाड़ियों की आयु दिनाँक 30 दिसम्बर 2023 को 18 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा इंडेक्स (उम्र + वजन किग्रा में + ऊँचाई सेंटीमीटर ) कुल योग 250 पॉइंट से कम होना अनिवार्य है। खिलाड़ियों को अपने साथ मैट शूज व आगे और पीछे चेस्ट नम्बर वाली अपनी प्लेइंग किट के साथ आधारकार्ड व जन्मतिथि प्रमाण पत्र की छाया प्रतिलिपि व मूलप्रति साथ लाना
अनिवार्य है। भाग लेने वाले खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भारतीय खो खो संघ की वेबसाइट में होना आवश्यक है। आगामी राज्य स्तरीय जूनियर खो खो प्रतियोगिता बालक एवं बालिका का आयोजन ग्राम- पुरई में दिनाँक 24 से 26 नवम्बर 2023 तक आयोजित होना है। जिसमे चयन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों की टीम दुर्ग जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। सभी क्लबों के संचालक एवं कोच अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को इस चयन प्रतियोगिता में शामिल कराएं। उक्त चयन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु श्री भूपेश सिन्हा व श्री चेतन कुमार के पास अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।