IND vs NZ Semifinal : वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 398 रनों का टारगेट सेट किया था. जिसके जवाब में कीवी टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन 327 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. नतीजन, भारतीय टीम ने ना केवल 70 रनों से इस मैच को जीता, बल्कि 2011 के बाद पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है.