विक्रम शाह की खबर,,,
कुम्हारी । पाटन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में दोनों ही दलों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए विशाल रैली समूचे नगर में जोरदार नारे लगाते हुए पद यात्रा कर अपने प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की । कांग्रेस पार्टी ने प्रभात चौक गायत्री मंदिर से रैली प्रारंभ कर विभिन्न वार्डों से होकर मानस भवन बाजार चौक पहुंचकर जनसभा में परिवर्तित हो गई जिसे सुश्री स्मिता बघेल ने संबोधित करते हुए 17 नवंबर को अपने अमूल्य मत का उपयोग कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने हेतु करने की अपील की इसके उपरान्त सभा समापन घोषित किया गया । इस मौके पर
कार्यकर्ताओं के साथ चैतन्य बघेल भी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने वार्ड क्र. 15 शनि मन्दिर से रैली प्रारंभ कर विभिन्न वार्डों से होकर लोगों से भारी मतदान कर विजय बघेल को विजयी बनाने की अपील की । रैली नगर भ्रमण कर पुनः शनि मन्दिर पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गई जिसे विजय बघेल ने संबोधित करते हुए भाजपा को वोट देने की बात कही उन्होंने पार्टी द्वारा घोषित तमाम वादों को पूरा करने की बात कही । इसके साथ ही शोरगुल भरा प्रचार अब थम गया है। दोनों ही दलों की यह अन्तिम रैली होने से सभी ने अपनी सारी शक्ति लगा दी । इसके साथ ही चुनाव प्रचार प्रसार अभियान का शोर थमा और अब द्वार-द्वार सम्पर्क करने की बारी है। आज दोनों पार्टियों की रैली में जहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक , कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया वहीं नगर में चारों तरफ उत्सव का माहौल नजर आया।