पाटन/* विधानसभा सभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मटंग में पंडवाणी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है! समिति के अध्यक्ष तेनसिंह निर्मलकर ने बताया की श्री गणेश लक्ष्मी उत्सव समिति के तत्वाधान में लक्ष्मी चौंक पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी माँ लक्ष्मी जी की प्रतिमा विराजमान है! इस अवसर पर कल 13नवंबर को मीना बाई रनचिराई जामगाँव आर वाले का पंडवाणी भजन कार्यक्रम रखा गया है! कार्यक्रम शाम 6:00बजे से शुरू होगा, जो देर रात 10:00 बजे तक चलेगी! अंचल के लोगों से अपील किया है कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाये!